Kafan Pahnane Ka Tarika कफ़न पहनने का सुन्नति तरीका

Kafan Pahnane Ka Tarika कफ़न पहनने का सुन्नति तरीका

Kafan Pahnane Ka Tarika कफ़न पहनने का सुन्नति तरीका


इस्लाम में एक मुस्लमान की मय्यत को कफ़न पहनने का Kafan Pahnane Ka सुन्नति और पूरा तरीका Tarika 


कफ़न पहनाने का तरीका / Kafan Pahnane Ka Tarika


मय्यित Mayyat के गुस्ल देने के बाद बदन किसी पाक कपड़े से आहिस्ता से पोंछ ले ताकि कफ़न तर ना हो और कफ़न को एक या तीन या पाँच या सात बार धूनी दे ले इससे ज्यादा नहीं फिर कफ़न Kafan यूँ बिछाए कि पहले बड़ी चादर फिर एजार ( तहवन्द ) . 


फिर कफर्नी फिर मय्यित Mayyat  को उस पर लिटाए और कफनी Kafan पहनाए और दाढ़ी और तमाम बदन पर खुश्बू मले और मवाजए सुजूद यानी माथे नाक , हाथ , घूटने और कदम पर काफूर लगाएं फिर एजार ( तहवन्द ) लपेटे। 


पहले बाएँ फिर दाएँ तरफ से फिर लिफाफा लपेटे पहले बाएँ फिर दाएँ तरफ से ताकि दाहिना ऊपर रहे और सर और पाँव की तरफ बाँध दें कि उड़ने का डर न रहे। 


औरत को कफ़न Aurat Ka Kafan पहनाकर उसके बाल के दो हिस्से करके कफनी के ऊपर सीना के ऊपर डाल दे और ओढ़नी आधी पीठ के नीचे से बिछा कर सर पर लाकर मुँह पर मिस्ले नकाब के डाल दे कि सीना पर रहे कि इसकी लम्बायी आधी पीठ से सीना तक है. 


और चौड़ायी एक कान की लौ से दुसरे कान की लौ तक और यह जो लोग किया करते हैं कि जिन्दगी की तरह उढ़ाते हैं , ग़लत व खिलाफे सुन्नत Sunnat है फिर बदस्तूर एजार व लिफाफा लपेटे फिर सबके ऊपर सोना बंद पिस्तान के ऊपर से रान तक लाकर बाँधे । 


इस तरह मोमिन की मय्यत का आसान कफ़न पहनने का Kafan Pahnane Ka Tarik सुन्नति पूरा तरीका हिंदी में इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 


Islam Ki Puri Malumat

Namaz Ka Pura Tarika

Darood Sharif Malumat Or Sabi

Namaz e Janaza