Kafan Ka Sunnati Bayan कफ़न का सुन्नति बयान In Hindi
मय्यत में पहनाए जाने वाला कफ़न का पूरा और सुन्नति बयान हिंदी में Kafan Ka Sunnati Bayan In Hindi
मय्यत जो कफ़न देना फ़र्ज़ किफ़ाया हैं। कफ़न के तीन दर्जे होते हैं। / Kafan Ka Sunnati Bayan
( १ ) जुरुरी
( २ ) किफायत
( ३ ) सुन्नत / Sunnati
मर्द के लिये कफ़न सुन्नत Kafan Sunnati तीन कपड़े हैं , लिफाफा , एजार , कमीज और औरत के लिए कफने सुन्नत Sunnati पांच कपड़े हैं लिफाफा , एजारकमीज़ , मोदनी और सीना बन्द ।
कफने किफायत मर्द के लिए दो कपड़े हैं लिफाफा व एजार औरत के लिए कफन Kafan किफायत तीन कपड़े हैं लिफाफा , एजार , ओढ़नी या लिफाफा , कमीज , ओढ़नी।
कफने Kafan जुरुरत मर्द औरत दोनों के लिये जो मयस्सर आए और कम से कम इतना तो हो कि सारा बदन ढ़क जाए ।
( आलमगीरीवगैरह )
0 comments:
Post a Comment