adsens code
कफ़न (Kafan) को तीन या पांच या सात बार धूनी दे दें । फिर इस तरह बिछाएं कि पहले लिफ़ाफ़ा या'नी बड़ी चादर उस पर तहबन्द और उस के ऊपर कफ्नी रखें । अब मय्यित को उस पर लिटाएं और कफ़नी पहनाएं ,
अब दाढ़ी पर ( न हो तो ठोड़ी पर ) और तमाम जिस्म पर खुश्बू मलें , वोह बि आज़ा जिन पर सजदा किया जाता है या'नी पेशानी , नाक , हाथों , घुटनों और कदमों पर काफूर लगाएं ( सत्र के मकाम को न तो देख सकते हैं , न बिला हाइल छू सकते हैं ) ।
फिर तहबन्द उल्टी जानिब से ,
फिर सीधी जानिब से लपेटें ।
अब आखिर में लिफाफा भी इसी तरह पहले उल्टी है जानिब से , फिर सीधी जानिब से लपेटें ताकि सीधा ऊपर रहे । सर और पाउं की तरफ़ बांध दें । ( मदनौ वसिय्यत नामा , स . 13 )
इस तरह मर्द का कफ़न (Kafan) पहनने का सुन्नति और सरल तरीका आप ही की आसान और सरल लफ्ज़ो में
Mard Ko Kafan Pahnne Ka Sunnati Tarika
कफ़न (Kafan) को तीन या पांच या सात बार धूनी दे दें ।
फिर इस तरह बिछाएं कि पहले लिफाफा या'नी बड़ी चादर उस पर तहबन्द और उस के ऊपर कफ्ती रखें ।
अब मय्यित (Mayyat) को उस पर लिटाएं और कफ्नी पहनाएं अब उस के बालों के दो हिस्से कर के कफनी के ऊपर सीने पर डाल दें और ओढ़नी को आधी पीठ के नीचे बिछा कर सर पर ला कर मुंह पर निकाब की तरह डाल दें कि सीने पर रहे ।
इस का तूल आधी पुश्त से नीचे तक और अर्ज एक कान की लौ से दूसरे कान की लौ तक हो । बाज़ लोग ओढ़नी इस तरह उढ़ाते हैं जिस तरह औरतें (Aurate) जिन्दगी में सर पर ओढ़ती हैं येह खिलाफे सुन्नत (Sunnat) है ।
अब तमाम जिस्म पर खुश्बू मलें , वोह आ'ज़ा जिन पर सजदा किया जाता है या'नी पेशानी , नाक , हाथों , घुटनों और क़दमों पर काफूर लगाएं ( सत्र के मकाम को न तो देख सकते हैं , न बिला हाइल छू सकते हैं ) ।
फिर तहबन्द उल्टी जानिब से , फिर सीधी जानिब से लपेटें ।
अब आखिर में लिफ़ाफ़ा भी इसी तरह पहले उल्टी जानिब से , फिर सीधी जानिब से लपेटें ताकि सीधा ऊपर रहे । सर और पाठ की तरफ़ बांध दें ।
फिर आखिर में सीनाबन्द पिस्तान के ऊपर वाले हिस्से से रान तक ला कर किसी डोरी से बांधैं । ( आज कल औरतों Aurate के कफ़न (Kafan) में भी लिफ़ाफ़ा ही आखिर में रखा जाता है तो अगर कफ़नी के बाद सीनाबन्द रखा जाए तो भी कोई मुज़ाइका नहीं मगर अफ़ज़ल है कि सीनाबन्द सब से आखिर में हो )
( मदनी वसिय्यत नामा , स . 13 )
इस तरह औरतो auratoका कफ़न (Kafan) पहनने का सुन्नति और सरल तरीका आप ही की आसान और सरल लफ्ज़ो में
Aurat KO Kafan Phanne Ka Sunnati Tarika